'बिग बॉस 15' में दोस्त बने दुश्मन: देवोलीना भट्टाचार्जी को रश्मि देसाई ने मारा थप्पड़

'बिग बॉस 15' में दोस्त बने दुश्मन: देवोलीना भट्टाचार्जी को रश्मि देसाई ने मारा थप्पड़

दोस्ती, दुश्मन, प्यार के कई रंग ‘बिग बॉस’ के कई सीजन में दर्शक देख चुके है। 'बिग बॉस' के घर में दुश्मन को दोस्त और दोस्त को दुश्मन बनते समय नहीं लगता।

ऐसा ही कुछ 'बिग बॉस 15' में देखने को मिला। जब 'बिग बॉस 15' का फिनाले 2 हफ्ते दूर है, तब एक टास्क के दौरान दो पुराने दोस्त रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी दुश्मन बनते नज़र आए। 

इसका एक प्रोमो वीडियो ‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने जारी किया, जहां टिकट-टू-फिनाले टास्क के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी से रश्मि देसाई भिड़ती नज़र आ रही है।

एक-दूसरे को भला-भूरा भी कह रही है। लड़ाई के दौरान दोनों सितारों ने अपनी सभी हदें पार करी। 

‘बिग बॉस 15’ जब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है, तो वीआईपी जोन में जाने का आखिरी मौका घरवालों को दिया जा रहा।

रश्मि देसाई और देवोलीना में से कोई भी यह मौका गंवाना नहीं चाहता जिस चक्कर में दोनों सालो पुरानी दोस्ती भूल आपस में भिड़ गए। 

वीडियो में साफ़ दिख रहा कि दोनों सितारे राखी से उनके पक्ष में निर्णय लेने को कह रही लेकिन राखी ने मौके का फायदा उठाते हुए दोनों को एक दूसरे के खिलाफ भड़का दिया।

देवोलीना पर रश्मि ने लोगों का इस्तेमाल करने का आरोप लगते हुए थप्पड़ मार दिया। बचाव के लिए अगर घर के कंटेस्टेंट बीच में न आते तो लड़ाई काफी बढ़ जाती। 

राखी से रश्मि बार-बार कहती है कि वे देवोलीना के पक्ष में डिसीजन न लें। दिलचस्प बात अब ये है कि राखी टिकट-टू-फिनाले किसके नाम करती हैं।

अगले एपिसोड में पता चलेगा कि देवोलीना को थप्पड़ मारने पर रश्मि के खिलाफ ‘बिग बॉस’ का क्या एक्शन होगा। ‘बिग बॉस’ के घर से रश्मि को बाहर किया जा सकता है।

हेमलता बिष्ट